Former Jammu and Kashmir Chief Minister Mehbooba Mufti's daughter has released a second voice message saying she has been detained at her home, days after her mother was arrested. Iltija Javed has also written to Home Minister Amit Shah saying she has been "threatened with dire consequences" if she speaks to the media again. "Kashmiris have been caged like animals and deprived of basic human rights," she wrote in her letter
कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए हुए अब 12 दिन बीत चुके है... कई इलाकों में प्रतिबंध लगा हुआ है. लेकिन कई पार्टियों के नेता अभी भी गिरफ्तार हैं,,,दो पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया गया था.. इस बीच राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने एक वॉयस मैसेज जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनपर कड़ी नजर रखी जा रही है और धमकी दी गई है कि अगर दोबारा उन्होंने मीडिया से बात की तो इसके परिणाम भुगतने होंगे. इल्तिजा ने इस वॉयस मैसेज में कहा है कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को इस मामले में पत्र लिखा है और स्पष्टीकरण मांगा है.
#MehboobaMufti #Article370 #IltijaJaved #AmitShah